जालौन

करणी सेना ने जाती विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही करने की उठाई मांग

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सोशल मीडिया पर जाति विशेष के खिलाफ अभद्र कमेंट किए जाने को लेकर शांतिभंग की आशंका को देखते हुए श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह सेंगर ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम लौना निवासी एक युवक युवराज की जाति को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त युवक की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर कुछ लोगों द्वारा जाति विशेष के खिलाफ अमर्यादित, अभद्र और भड़काऊ कमेंट किए जा रहे हैं। उक्त अभद्र कमेंट से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है एवं कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने मांग की है कि उक्त कमेंट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न हो।

Related Articles

Back to top button