कोंच

रोड पर अराजकतत्वों ने भाई बहिन के साथ की मारपीट

कोंच(जालौन):भरी दोपहर बीच रोड पर अराजकतत्वों द्वारा बाइक सवार भाई बहिन के साथ मारपीट किये जाने की घटना सामने आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी अंशू राठौर पुत्र मुरारीलाल शनिवार को दोपहर के समय अपनी बहिन नीलम व बहिन के 3 छोटे बच्चों को उसकी ससुराल ग्राम छिरावली से लिवाकर अपने घर जा रहा था।जैसे ही उसकी बाइक फायर ब्रिगेड स्टेशन तिराहे पर पहुंची तभी वहां सड़क पर खड़ी एक दूसरी बाइक हटाने के लिए अंशू ने बाइक खड़ी करने वाले युवकों से कहा।बताया जा रहा है कि बाइक हटाने की बात सुनते ही उक्त युवक आक्रोशित हो उठे और गाली गलौज कर भाई बहिन के साथ मारपीट कर दी।इस दौरान अंशू की बाइक सड़क पर नीचे गिर गई और 5 वर्षीय बच्ची जान्हवी बाइक के नीचे दब गई।घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों की खासी भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन कोई भी भाई बहिन को बचाने का दुस्साहस नहीं जुटा सका और आरोपी सभी युवक मौके से भाग गये।उधर पीड़ित अंशू भागकर कोतवाली पहुंचा जहां उसने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मारपीट करने वाले युवकों के बारे में पूंछतांछ की। पुलिस ने जाफर नाम के एक युवक सहित 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।फिलहाल पुलिस अज्ञात दोनों युवकों के नाम पता जुटाने में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button