0 तिलकनगर में 4 लाख से अधिक की हुई चोरी
0 पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं चोर, पुलिस के लिए बने चुनौती
कोंच(जालौन)। नगर में बीते करीब एक माह से अधिक समय से पुलिस से बेखौफ चोरों के खौफ से लोगों में भय व्याप्त नजर आ रहा है।ये चोर घरों में घुसकर नगदी आभूषण सहित सड़क से बाइक चोरी की घटना को लगातार अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं और पुलिस इन चोरों की अब तक परछाईं भी नहीं देख सकी है जिससे लोग पुलिस की रात्रि ड्यूटी पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।
चोरी की नई वारदात नगर के मुहल्ला तिलक नगर में घटित हुई है जहां एक घर में घुसकर अज्ञात चोर 4 लाख रुपये के आभूषण व 5 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गये हैं।तिलक नगर निवासी मनोज व्यास पुत्र राधाबल्लभ व्यास ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कानपुर देहात में नौकरी करता है जबकि घर पर उसकी माँ,पत्नी व बच्चे रहते हैं।मनोज ने पुलिस को बताया कि रविवार सोमवार की रात करीब 2 बजे उसकी पत्नी की आँख खुली तो उसने देखा कि बगल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है जिसको लेकर पत्नी उक्त कमरे में पहुंची तो देखा कि अलमारी व उसका लॉकर खुला हुआ था और लॉकर में रखे करीब 4 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण सहित 5 हजार रुपये नगदी गायब थी और कमरे का अन्य सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।मनोज ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पत्नी ने छत पर जाकर सो रही माँ को जगाया और फिर घर के एक और कमरे में जाकर देखा तो वहां रखी अटैची गायब थी, उक्त अटैची खुली अवस्था में छत पर पड़ी हुई थी और उसमें रखीं कीमती साड़ियां गायब थीं।पीड़ित मनोज ने चोरी की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।वहीं प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने पुलिस बल के साथ घटना का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।उनका कहना है कि घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।उधर, बताया जा रहा है कि घर के पीछे एक पेड़ लगा हुआ है जिसके सहारे चोर छत पर चढ़े और फिर बगैर दरवाजे की सीढ़ियों से उतरकर नीचे घर में प्रवेश कर गये।घर की महिला मुन्नीदेवी ने कहा कि घर के आसपास गली मुहल्ले में शराबियों व जुआरियों का जमघट हमेशा लगा रहता है।
चोरों ने फिर उड़ाई एक बाइक
कोंच(जालौन)। बाइक चोरी की लगातार घटित हो रहीं घटनाओं में आज एक घटना और जुड़ गई।नगर के मुहल्ला आजाद नगर निवासी वशरूद्दीन पुत्र शमीम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उसने अपनी हीरो बाइक यूपी 92 एडी 3769 घर के दरवाजे पर खड़ी कर दी थी और आवश्यक कार्य आ जाने पर वह दूसरे वाहन से उरई चला गया था।वशरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि वापस लौटने पर उसने देखा तो उसकी बाइक मौके से गायब थी।काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल सका।वशरूद्दीन ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराये जाने की गुहार लगाई है।