कोंच

शिक्षक दिनेश उदैनिया राज्य स्तरीय योग दिवस से हुए सम्मानित

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी व जनपद ललितपुर में बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात दिनेशचंद्र उदैनिया को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में राज्य स्तरीय योग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय करण आनन्द व निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह और संयुक्त निदेशक अजय कुमार के हांथों मैडल पहनकर व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करने पर कोंच क्षेत्रवासियों सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष जताते हुए उदैनिया को बधाई दी है।गौरतलब हो कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित व आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्रमाणित दिनेश उदैनिया बच्चों को योग कराने के साथ ही निःशुल्क रूप से योग कक्षा संचालित करते हैं।

Related Articles

Back to top button