कोंच(जालौन)। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
नगर के मुहल्ला गांधीनगर निवासी सियाराम की विवाहित पुत्री पूजा देवी ने सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 9 वर्ष पूर्व हरदोई गूजर निवासी प्रमोद पुत्र स्व जमुनादास के साथ हुई थी जिसमें उसके पिता ने आर्थिक तंगी के बाद भी दान दहेज दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में एक बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहते हैं।बीती 23 अप्रैल की रात करीब 8 बजे पति समेत सास प्रेमा, जेठानी शिवकांति ने गाली गलौज कर लात घूसों और बेल्टों से उसे बुरी तरह मारापीटा और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया।मारपीट किये जाने से उसे काफी चोटें आईं हैं।पीड़ित पूजा ने बताया कि मजबूरन उसे अपने मायके में शरण लेनी पड़ी है और उसकी 3 बेटियां व 1 बेटा भी बहुत परेशान है।पीड़ित पूजा ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।