
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कुसमरा के पास आमने सामने बाइकों की हुई भिडंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्ंाडेराव निवासी पप्पू (35) किसी काम के चलते बाइक से बाबई की ओर जा रहे थे। उधर, ग्राम ऊमरी निवासी विकास (27) बाबई की ओर से जालौन की ओर आ रहे थे। जब दोनों बाइक सवार कुसमरा गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां गांव के लोग पहुंच गए और दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।