कोंच(जालौन)। गाली गलौज और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गेंदोली निवासी राजेन्द्र सिंह वर्मा पुत्र स्व बाल्मीकि ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 30 मार्च की शाम साढ़े 5 बजे वह गांव के ही मनोज जाटव के साथ बाइक पर गेंहूं की बोरी चक्की पर पिसाई हेतु ले जा रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने अपने ट्रैक्टर से उसकी बाइक में टक्कर मार दी।उसने जब विरोध किया तो आरोपियों ने जाति सूचक गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारापीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।वहीं पुलिस ने गुरुवार को घटना में शामिल 4 आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित दफा 323,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।