अमित गुप्ता
कालपी जालौन बीते 14 जून को नगर के व्यापारी एवं भाजपा नेता नवीन गुप्ता के ऊपर हमले की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की मांग उठाई।
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष मुन्ना चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि नवीन गुप्ता के घर में ईंट,पत्थर, डंडों से आरोपियों ने हमले की घटना दिनदहाड़े की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिलाओं पर हमला करने की कोशिश की है।। व्यापारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। तथा नवीन गुप्ता एवं उनके घर के सुरक्षा की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारियों को मजबूरन आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में शामिल जय खत्री, सुनील पटवा,दीपू, अरबिंद सोनी,संदीप शर्मा,विमल शुक्ला, राजेश चौरसिया, श्री कृष्ण गौतम, प्रदीप गांधी, राकेश पुरवार आदि ने पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र पकड़ने की मांग उठाई।
फ़ोटो- सीओ को ज्ञापन सौंपते व्यापारी