कोंच

कोंच शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने खाद बीज दुकानों पर मारा छापा,भरा नमूना

कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर सूबे में एक साथ खाद बीज की दुकानों पर छापा मारकर जांच हेतु नमूना भरे जाने के अनुपालन में जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा कोंच तहसील हेतु नियुक्त किये गये एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व शहाबुद्दीन सिद्दीकी भूमि संरक्षण अधिकारी ने अधीनस्थों के साथ मिलकर बुधवार को नगर में खुली दुकानों पर छापा मारकर बीज का नमूना भरा।
अधिकारी द्वय ने नगर में पंजाब खाद एवं बीज भंडार केन्द्र नामक दुकान पर छापा मारकर लौकी व तरोई के बीज का जांच हेतु नमूना भरा जबकि शिवा फर्टिलाइजर,शिवशक्ति फर्टिलाइजर व बालाजी खाद बीज भंडार नामक दुकान पर पहुंचकर वहां दुकान का लाइसेंस समेत स्टॉक बिक्री रजिस्टर चैक किया।इस दौरान अंकुर उदैनिया प्राविधिक सहायक, गोविंदनारायन बीज भंडार प्रभारी कोंच आदि मौजूद रहे।इधर, बुधवार को नगर में साप्ताहिक बंदी होने के चलते खाद बीज की अधिकांश दुकानें बंद होने से उक्त अभियान परवान नहीं चढ़ सका।

Related Articles

Back to top button