अमित गुप्ता
कालपी जालौन बलात्कार के आपराधिक मुकदमे में वांछित चल रहे एक फरार आरोपी को चौकी इंचार्ज ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरकरा कलां में दो महीने पहले घर के अंदर महिला के साथ महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अमर सिंह को निर्देश दिये थे। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अमर सिंह की पुलिस टीम ने जोल्हूपुर मोड़ – मदारीपुर मार्ग में
घेराबंदी करके कथित आरोपी युवक राघवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उरकरा कलां कालपी को
को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमा धारा 376/452/323 आईपीसी के तहत चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य संकलन करके न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेगे।