कालपी

शुमार पचपिड़ा देवी मंदिर रोड़ का निर्माण कार्य नगर पालिका

 

परिषद कालपी के द्वारा शुरू कर दिया गया है, निर्माण हो जाने के

बाद मोहल्ले वासियों के आवागमन की सुविधा सरल हो जायेगी

 

कालपी जालौन कालपी स्थानीय नगर की व्यस्त सड़कों में शुमार पचपिडा देवी मंदिर रोड का निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा शुरू कर दिया गया है। 465 मीटर लंबी सड़क का निर्माण हो जाने के बाद दर्जन भर मोहल्लेवासियों के आवागमन की सुविधा सरल हो जायेगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी के मेंन बाजार टरनंनगंज से छंगे आश्रम, पचपिडा देवी मंदिर की सड़क रामगंज तक टूटी हुई पड़ी हुई थी। फल स्वरुप वाहनों का निकलना तो दूर पैदल राहगीरों को चलने में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था।जगह-जगह तथा गड्ढे होने से दुर्घटना भी होती रहती थी। इस गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने मामला संज्ञान में लेते हुए 14 लख रुपए का एस्टीमेट स्वीकृत करते हुए डामरीकरण सड़क बनाने की मंजूरी दे दी सोमवार से नगर पालिका के अवध अभियंता बृजेंद्र सिंह की मौजूदगी में ठेकेदार के द्वारा डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया। दरअसल इस सड़क में राहगीरों का आवागमन बहुत अधिक है। इसलिए दिन में निर्माण का काम करना असुविधा जनक बना हुआ था। इस वजह से रात में कार्य को शुरू कराया गया। अवर अभियंता के द्वारा रात में डामरीकरण के निर्माणाधीन का सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए गुणवत्ता से कार्य करने की हिदायत दी। नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि पंचपिंडा देवी सड़क का निर्माण का कार्य प्राथमिकता में शामिल था। इस वजह से 465 मी लंबाई का डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण हो जाने से प्राचीन धर्म स्थलों छंगे आश्रम तथा पचपिडा देवी जाने आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। वही में बाजार टरनंनगंज में आने जाने वाले कागजीपुरा, रामगंज, रावगंज, गणेशगंज, मनीगंज, तरीबुल्दा स्टेशन चौराहा आदि मोहल्ले के नागरिकों को आवागमन में सुविधा हासिल होने लगेगी। नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाने से क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत तथा खुशी महसूस की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button