जगम्मनपुर

प्रधान के लापता मोबाइल का दुरुपयोग कर थानाध्यक्ष की झूठी शिकायत

जगम्मनपुर, जालौन l ग्राम प्रधान के गुम हुए मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर किसी ने थानाध्यक्ष रामपुरा की झूठी शिकायत वायरल कर ली l
आज दिनांक 20 मई को ग्राम प्रधान जगम्मनपुर का मोबाइल लापता हो गया, किसी फितरती दिमाग के व्यक्ति ने ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम के मोबाइल का दुरुपयोग कर थाना अध्यक्ष रामपुरा पर गलत आरोप लगा दिया , इस विषय में ग्राम प्रधान जगम्मनपुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे थानाध्यक्ष रामपुरा से कोई शिकायत नहीं है। मुझसे थानाध्यक्ष रामपुरा ने कोई धन नहीं मांगा एवं मुझे तालाब में जेसीबी मशीन से काम करने से मना भी नहीं किया l इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुरा से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा ग्राम प्रधान जगम्मनपुर से कोई विवाद नहीं है बल्कि मेरे उनसे अच्छे संबंध है।

Related Articles

Back to top button