उरई

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई में 21 जून को किया जायेगा प्लेसमेन्ट डे का आयोजन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन )। प्रधानाचार्य राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई में 21 जून 2022 को प्लेसमेन्ट डे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जूनियर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित शॉर्ट टर्म कोर्सेस, PMKVY/DDUGKY से जुड़े कोर्सेस एवं आई.टी.आई. के किसी भी व्यवसाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेन्ट डे में सुब्रोस लिमिटेड, नोएडा, न्यू एलनवैरी वर्क्स, फरीदाबाद, एके ऑटोमोटिव इण्डस्ट्रीज, रोहतक, वैस्ट कुकी ऑटोमोटिव प्रा०लि०, विलासपुर (हरियाणा). रिलायबल फर्स्ट एडकोन प्रा०लि०, गुजरात के अलावा वर्धमान टैक्सटाइल लि०, हिमाचल प्रदेश सहित तमाम कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर जनपद के बेराजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button