कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने गुरुवार को रामजी गुप्ता देवगांव के निवास पर व्यापारी शहीद दिवस मनाकर शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगठन के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपस्थित व्यापारियों ने शहीद हुए व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम में बोलते हुए सुनील लोहिया ने कहा कि देश के अलग अलग हिस्सों में व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के दौरान शहीद हुए व्यापारियों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।व्यापारी समाज की रीढ़ है।जिला उपाध्यक्ष प्रभजं गर्ग व नगर अध्यक्ष संजय लोहिया ने कहा कि व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापारी हित की बात करनी होगी,यही शहीद व्यापारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।नगर महामंत्री रामजी गुप्ता ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा करना और संगठन अपने उद्देश्य से कभी पीछे नहीं हटेगा।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद दुवे लौना, अजय गोयल, महेंद्र अग्रवाल, विकार अहमद, विजय गुप्ता, मुकेश सोनी, आकाश गर्ग, राजीव गुप्ता, विकास झां, रंजीत कुशवाहा, छोटू अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीराम वर्मा, राजू पटवा, बसंत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।