बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की जा रही लगातार पूछताछ के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर ने धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर देकर केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने व आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष नेतृत्व में ई डी द्वारा नेशनल हेराल्ड के मामले में लगातार की जा रही है पूछताछ व कांग्रेसियों द्वारा किये जा रहे सत्याग्रह आन्दोलन को पुलिस द्वारा कुचलने पर नाराजगी व्यक्त की। केन्द्र सरकार व पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए हल्ला बोला। नगर अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी को बेवजह परेशान कर रही है। केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। राहुल गांधी व कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गलत कार्रवाई कर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वह कभी भी सफल नहीं होने वाले हैं। केंद्र सरकार को यह पूछताछ तुरंत बंद करनी चाहिए।ब्लाक अध्यक्ष विष्णु कुमार ने कहा कि कांग्रेसी लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध कर रहे थे। इसके बाद भी पुलिस ने सरकार के इशारे पर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मारपीट व अभद्रता की तथा दूर दराज के पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया। 15 जून को कांग्रेस दफ्तर में घुसकर हमारे नेताओं व कार्यकताओं के साथ मारपीट की। इस तरह की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बलराम गुप्ता को सौंप कर केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने व लोकतांत्रिक ढंग से आन्दोलन कर रहे कांग्रेसियों के खिलाफ मारपीट व अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके चन्द्रशेखर वर्मा, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी सालाबाद, वसीर उर रहमान सिद्दीकी, अनिल सेंगर, ओम नारायण शर्मा, कृपा शंकर दीक्षित, कृष्ण विहारी द्विवेदी, बसीउल्ला, गोलू राजावत, बलराम विश्वकर्मा आदि लोग सम्मलित थे।