जालौन(उरई)। पड़ोसी द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने तथा मना करने पर झगड़ा करने की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र के पुरानीहाट निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी राजेश, मुन्ना उर्फ दीपक तथा संतोष ने उनकी जगह पर कब्जा कर लिया है तथा उस पर मकान निर्माण कर रहे हैं।पीड़ित का आरोप कि इन लोगों ने प्रार्थी की जमीन को अपना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया है। जब उसने इसका विरोध किया तो ये लोग झगड़ा करने पर आमदा है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।