कोंच

विवाहित बेटी के गुम हो जाने पर पिता ने ली पुलिस की शरण

कोंच(जालौन)। ब्यूटी पार्लर सीखने जाने वाली विवाहिता बेटी के अचानक गुम हो जाने से परेशान पिता ने पुलिस की शरण लेते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी किये जाने की गुहार लगायी है।
नगर के मुहल्ला गोखले नगर निवासी भानुप्रकाश पुत्र रामकिशुन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 21 बर्षीय विवाहित बेटी अनुराधा धनुताल के समीप स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर पार्लर का काम सीखने जाती थी।सोमवार को उसकी बेटी पार्लर पर गयी हुई थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आयी तो वह उसकी तलाश में ब्यूटी पार्लर जा पहुंचा।पार्लर संचालिका से जब उसने बेटी के बाबत पूंछा तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे सकी, अलबत्ता पार्लर संचालिका ने उसे बताया कि दो युवक उसके पार्लर पर आते जाते रहते हैं लेकिन इसके आगे उसे बेटी के बारे में कुछ नहीं पता।पीड़ित भानुप्रकाश ने पार्लर संचालिका पर उक्त दोनों युवकों से सांठगांठ कर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी किये जाने की गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button