कालपी

दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया

अमित गुप्ता

कालपी जालौन कालपी तहसील के ग्राम पंचायत चुर्खी में दिव्यांग जनों के हितों के लिए क्रॉस डिसेबिलिटी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर बिकलांगो को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां देकर जागरूक किया गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एन. सी. पी. ई. डी. पी. फैलो जाविद खान ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए रोजगार के संवर्धन के लिए राष्ट्रीय केंद्र (एन सी पी ई डी पी) एक क्रॉस-विकलांगता, गैर-लाभकारी संगठन है। जो दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार, उद्योग, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और स्वैच्छिक क्षेत्र के बीच एक इंटरफेस के रूप में काम कर रहा है। कार्यक्रम में तीन दर्जन दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण शिविर में दिव्यांगों को श्रेणी बद्ध कर उनका डाटा तैयार करने उनके प्रमाण पत्र बनवाने और उन्हें उनके बारे में चलाए जा रहे हैं सरकारी योजनाओं से अवगत कराने उनके सरकारी नौकरियों में समायोजन और स्वरोजगार के बारे में सहायता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि और समाजसेवी रामलखन , रामसिंह, उमेंद्र सिंह , सोनेलाल ,राम अवतार जगपाल, माता प्रसाद ,राममूरत लाल सिंह, शशिकांत ,लल्लू , श्रीपाल, राजेश ,रामपाल, सुभाष चंद्र, जितेंद्र ,धर्मेंद्र ,रामदास आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button