अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) नगर की समाज सेवी संस्था घुमंतू हसंतू क्लब तथा सिद्ध योग सत्संग मंडल, रामो वामो क्लब तथा खत्री समाज कालपी के संयुक्त तत्वाधान में यमुना नदी के तट पर स्थित श्री बांके बिहारी धाम किलाघाट कालपी में करिए योग रहिए निरोग के त्रिदिवसीय योग शिविर का आज प्रातः 5:30 बजे पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ योग गुरु को नमन करते हुए शुभारम्भ किया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए साफ व स्वच्छ वातावरण में विशिष्ट आमंत्रित योग शिक्षाविद डॉक्टर भरत तिवारी हरिद्वार व कुशल प्रशिक्षिका रजनी पाल द्वारा वहाँ उपस्थित दर्जनों लोगों को योग के महत्त्व तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योगाभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम संयोजक तथा संगठन के महासचिव राजेश पुरवार व कार्यक्रम सहयोगी व समाजसेवी जय खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 जून को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जाएगा तथा 21 जून को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस शिविर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार करने, राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा भरने और सभी को स्वस्थ रखने हेतु बाकी के दो दिनों में प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, बृद्ध व वयो बृद्ध शामिल होकर सदैव निरोग रहने के प्राचीन सिद्ध योग गुरुओं के गुरुमंत्र पाकर अपना जीवन सफल बनाएं। शिविर में उपस्थित पूर्व विधायक जादौन ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये योग व प्राणायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की विशेष अपील की। संस्था के संस्थापक उमाशंकर पुरवार, चंद्र प्रकाश बिश्नोई, पुरषोत्तम गुप्ता, श्री कृष्ण पुरवार आदि के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गये। प्रथम दिन के सफल समापन पर प्रबन्ध समिति ने शिविर में पधारे महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए लोक कल्याण के लिये सम्पूर्ण जन मानस के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की साथ ही शिविर में योग व योगाभ्यास के लिये आतुर 6 से 10 वर्षीय बालक बालिकाएं आकर्षण का केन्द्र रहे। इस मौके पर विशेष रूप से सपा नेता अमर सिंह चन्देल, मनीष पाल, दीपक धवन, डॉ. सुरेश प्रजापति, शिक्षक सुरेश बर्मा, सभासद अरविन्द यादव, राजू शुक्ला, ज्ञानेंद्र मिश्रा व शिवपाल सोलंकी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।