जालौन(उरई)। महाराणा प्रताप साइंस इंटर कालेज के प्रबंधक मंगल सिंह चैहान ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित 117 छात्रों में सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। पल्लवी प्रजापति ने 89.5 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। अर्चित सेंगर ने 88 प्रतिशत, अंकुर सिंह ने 87.5 प्रतिशत, अमन सिंह ने 85.8 प्रतिशत, सिद्धांत तिवारी 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। पल्लवी प्रजापति ने अंग्रेजी में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रबंधक मंगल सिंह चैहान छात्रा की उपलब्धि पर एवं अंग्रेजी शिक्षक रंजीत सिंह को 1100 रुपसे नगद देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में सत्यम कुशवाहा ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वीर प्रताप व कोहिनूर 80.2, पिं्सी प्रजापति 77.84 प्रतिशम, शिवकुमार पाल 77.2, शिवा पांचाल 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।
आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 60 छात्राओं में 38 छात्राएं ससम्मान एवं 19 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। उत्तीर्ण हुई। पलक ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। इसके अलावा सुप्रिया गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा एवं पायल ने 88.3 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधिका संध्या हर्षे ने सभी छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एसबीडीएम इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम के रिजल्ट में प्रधानाचार्य जावेद खान ने बताया कि हाईस्कूल में छात्रा शिवानी कुशवाहा ने अंग्रेजी माध्यम में सर्वाधिक 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अभय प्रताप सिंह सेंगर ने 85.2 प्रतिशत, आराध्या सेंगर 85 प्रतिशत, अभय प्रताप व अभय शर्मा 84 प्रतिशत व ईशा पटेल 83.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। मार्गदर्शक धीरज बाथम ने सभी छात्र, छात्राओं को बधाई दी।
एमएलबी इंटर कॉलेज के संचालक भूपेश बाथम ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में प्रियांशु कुशवाहा 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। प्रियांशु सिंह ने 84 प्रतिशत, बुशरा 82 प्रतिशत, आमिर खान, अभिषेक व नाजिया 81 प्रतिशत, उपेंद्र व हिमांशु 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में रोहित कुशवाहा ने 85.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रांशु ने 82.2, यतेंद्र 81.2, आर्यन यादव 81, बृजेंद्र पाल 80.8, विनीत 80.4, कुशाग्र माहेश्वरी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में स्थान हासिल किया।