अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रंजिश के चलते पड़ोसी द्वारा महिला के साथ गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी विमला देवी पत्नी सेवाराम ने पुलिस को बताया कि घर में वह व उसके पति रहते हैं। लेकिन उनके पड़ोसी देव सिंह किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद करते हैं। जिसके चलते वह परेशान रहती है। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने घर के काम कर रही थी। तभी उक्त देवसिंह एक अन्य के साथ घर में घुस आए और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि जब पति ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।