अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पारिवारिक तेरहवीं के आयोजन को लेकर रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हुआ। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा में रिश्तेदार की तेरहवीं के आयोजन को लेकर रिश्तेदार पहले पक्ष से दिनेश एवं दूसरे पक्ष से रिश्तेदार भीमकुमार व चंदन के बीच वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज होने लगी। गाली शुरू होने पर एक दूसरे को रोकने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ बल्कि गालीयां बंद न होने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने उन्हें समझाना चाहा फिर भी वह नहीं माने। तब रिश्तेदारों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के तीनों लोगों को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।