रिपोर्ट अमित गुप्ता
कालपी जालौन नगर की समाज सेवी संस्थाओं घुमंतू हसंतू क्लब सिद्ध योग सत्संग मंडल, रामो वामो क्लब तथा खत्री समाज कालपी के संयुक्त तत्वाधान में यमुना नदी के तट में स्थित श्री बांके बिहारी धाम किलाघाट कालपी में करिए योग रहिए निरोग के तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ 19 जून को प्रातः 5:30 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक तथा संगठन के महासचिव राजेश पुरवार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 19 जून को सुबह 5:30 बजे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन शिविर का शुभारंभ करेंगे तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री राम सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार 20 जून को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। जब कि 2 1 जून को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस शिविर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने अवगत कराया कि तीन दिनों मे प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक शिविर चलेंगे। शिविर में हिस्सा लेने के लिए योग विशेषज्ञ डॉ भरत तिवारी हरिद्वार एवं विदित शुक्ला कालपी के द्वारा योग प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा प्रदर्शन करके नागरिकों को समझाया भी जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार करने, राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा भरने और सभी को स्वस्थ रखने हेतु जनता से अधिक संख्या में योग शिविर में शामिल होने की अपील की गई है। संस्था के संस्थापक उमाशंकर पुरवार, जय खत्री, चंद्र प्रकाश बिश्नोई, पुरषोत्तम गुप्ता, श्री कृष्ण प्पुरवार आदि के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गये है।