कालपी

कड़ी सुरक्षा में दर्जन भर मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई सम्पन्न

अमित कुमार गुप्ता

कालपी जालौन- शुक्रवार को कालपी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन तथा पुलिस विभाग दिन भर सतर्क रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस,सीओ श्री राम सिंह कोतवाल संतोष सिंह भ्रमणशील रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर की दर्जन भर मस्जिदों में जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक अदा की गई। नमाजियों ने खुशहाली की दुआ मांगी।
नगर की विख्यात दरगाह खानकाह मुहम्मदिया की दरगाह एवं मस्जिद में मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने नमाज अदा कराईं। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि नमाज अदा करके सभी लोग अपने घरों में जाये उन्होंने बताया कुछ लोग साजिश रचने में जुटे हुए हैं। इसलिए मुल्क में अमन सौहार्द सदभाव बनाए रखें। किसी के बहकावे में न आये उन्होंने नेकियों के रास्ते में चलने का आह्वान किया। बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में दोपहर एक बजे हजारों नमाजियों के द्वारा नमाज अदा की गई। बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने हजारों नमाजियों को नमाज पढ़ाई। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दावर रजा की इमामत में, मखदूमिया मस्जिद में इमाम मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। तहसील मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद जुनेदपुरा आदि के अलावा गुलौली गांव की मस्जिदों में जुटे की नमाज में नमाजियों ने अल्लाह पाक में खुशहाली तथा अमन की दुआएं मांगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा थानेदार मौजूद रहे।इसी क्रम में चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहे।जुम्मे को खुफिया एजेंसी सक्रिय रहे।

फ़ोटो-

Related Articles

Back to top button