कोंच

ओटीएस नहीं कराने वालों की बिजली काटी विभाग ने

कोंच। सरकार द्वारा बिजली बिलों में अधिभार में सौ फीसदी छूट के प्रावधान के बाद भी उपभोक्ता इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं जो ओटीएस की परिधि में आते हैं, पंजीकरण नहीं कराने पर विभाग ने उनकी बत्ती काट देने का फैसला कर लिया है। फुलैला गांव में गुरुवार को ऐसा ही कुछ हुआ जिससे गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल, गुरुवार को गांव फुलैला कैलिया में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया था जहां लगभग 200 उपभोक्ता ओटीएस की परिधि में हैं। इसके सापेक्ष मात्र 4 लोगों ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया। इसको देखते हुए गांव के जिस ट्रांसफार्मर पर लोगों ने ओटीएस नहीं कराया उसको खोल दिया गया और सप्लाई ठप्प कर दी गई। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने कहा कि सख्ती करना उनकी मजबूरी है क्योंकि सरकार उन्हें ब्याज में सौ प्रतिशत छूट इसलिए दे रही है ताकि राजस्व प्राप्त हो सके और उपभोक्ता भी योजना से लाभान्वित हो सके।

Related Articles

Back to top button