कालपी

झांसी से चलकर कालपी पहुंची रानी झांसी क्रांति पथ रज कलश यात्रा का भव्य स्वागत

कालपी जालौन)। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस 18 जून को है जिसे लेकर जागरण झांसी समूह द्वारा तीन दिवसीय यात्रा 16जून से झांसी प्रारंभ हुई है जो झांसी दुर्ग से लोहागढ़ कोंच तुर्की होते हुए आज कालपी पहुंची यात्रा का स्वागत समारोह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के मत्रणा स्थल कालपी के दुर्ग किला पर सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम यात्रा के संयोजक विनोद अग्रवाल ने यात्रा का मकसद बताते हुए कहा अपने गौरव मरी इतिहास को जिंदा रखने के लिए देश की आजादी में हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमने वाले अमर शहीदों के बलिदान को अपने बच्चों को बताएं झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्म स्थली रण स्थली कालपी वीरों से भरी पड़ी थी इसलिए रानी ने कालपी को चुना। कार्यक्रम की श्रृंखला में कालपी की कवित्री निधी निधा ने कविता के माध्यम से रानी की वीरता का लगान किया। इसी तरह मंचासीन अतिथियों इतिहासकार हरिमोहन पुरवार पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन पूर्व विधायक डॉ अरूण मैहरोत्रा, विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी श्री लक्ष्मी नरायण मन्दिर बड़ा स्थान के महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महराज ने भी रानी झांसी के रण कौशल और अंग्रेजों से युद्ध की तमाम स्मृतियां साझा की।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक बाजपेई अतुल गुप्ता नरेंद्र तिवारी अखिल जेटली नवीन गुप्ता राजू पाठक आनंद शर्मा अरविंद यादव सभासद संदीप शर्मा मयंक श्रीवास सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button