कोंच

कोंच नगर में शीतल कुशवाहा के रोड शो में उमड़ी भीड़

0 अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने नगर में बसपा प्रत्याशी के समर्थन मंे मांगे वोट
0 भारी भीड़ देखकर अन्य दलों का छूटा पसीना

कोंच (जालौन)। निर्भया का केस लड़ने वाली जानीमानी वकील बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा गुरुवार को कोंच की सड़कों पर बसपा प्रत्याशी का समर्थन करती दिखाई दीं। उन्होंने कस्बे में निकाले गए रोड शो में हिस्सा लेकर बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है, लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं, बेरोजगार युवा दिशा भटक रहा है लेकिन इसकी भाजपा को कोई फिक्र नहीं है। ये मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, सिर्फ धार्मिक उन्माद फैला कर समाज को बांटने और अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं।
विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख की उल्टी गिनती के बीच सभी दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं। गुरुवार को बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा ने कस्बे में रोड शो किया जिसमें जबर्दस्त जनसैलाब उमड़ा। रोड शो का सबसे बड़ा आकर्षण निर्भया का केस लड़ने वाली वकील थीं जिन्हें देखने को लोग जबर्दस्त ढंग से उत्सुक दिखाई दिए। सर्राफा बाजार में शीतल को चांदी का मुकुट पहना कर तथा बजरिया में फलों से उनका तुलादान कर सम्मानित किया गया। भगतसिंह नगर, आराजी लेन, बजरिया, तहसील, स्टेट बैंक, मारकंडेयश्वर तिराहा, सागर चैकी, रेलवे क्रासिंग, सर्राफा आदि इलाकों में रोड शो करते हुए गल्ला मंडी होकर नदीगांव रोड पर इसका समापन हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चैधरी, जिला महासचिव कन्हैया लाल कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनद पटेल बाबू जी,शयम सुंदर, रुद्र प्रताप, मानवेन्द्र पटेल, जीतेंद्र राय, केपी कुशवाहा लरियापुरा, निखिल गिरवासिया, शिवाकांत अग्रवाल, विट्टू सुइयां, दीपेंद्र अग्रवाल, शिवम सिंघल, अंकित अग्रवाल, अंशुल राठौर, संचित अग्रवाल, हैप्पी, वैभव शुक्ला, राहुल दुवे, सौरभ द्विवेदी, सागर गुप्ता, आयुष गुप्ता, सौरभ सोनी, आशीष दीक्षित, शिवम चतुर्वेदी, रोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रोहित दीक्षित, तनु, हिमांशु अवस्थी, शिवम शुक्ला, दीपक अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, लकी अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
समर्थकों के साथ रोड शो करती शीतल कुशवाहा।

Related Articles

Back to top button