उरई

जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथों की कमियां करायें दूरःडीएम

0 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनायें
0 प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच पिंक बूथ बनाए जाएंगे जिसमें महिला कार्मिक तैनात की जाएंगी

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सकुशल संपन्न कराने हेतु राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करें जो भी कमियां मिलें उन्हें तत्काल अपने आरओ को अवगत कराएं ताकि समय पर ही उसका निस्तारण किया जा सके।
उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य से संबंधित जो भी कार्य उन्हें दिए गए हैं उन्हें पूरी जिम्मेदारी से संपादित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैंप दिव्यांग जनों की बैठने की व्यवस्था आदि को पहले से ही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि एएमएस के अनुसार सभी बूथों पर पहले से ही निरीक्षण कर सुविधाओं को पूर्ण रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 पूर्ण सतर्कता से कार्य संपन्न करें। उन्होंने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मजिस्ट्रेट के पास कितने क्रिटिकल व वनेरवल बूथ है कितने बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है इसकी सूची आपके पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में पांच पांच पिंक बूथ बनाए जाएंगे जिसमें महिला कार्मिक तैनात की जाएंगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र यादव सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—–
जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग में निर्देश देती जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन।

Related Articles

Back to top button