सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन) जिला चिकित्सालय उई में रक्तदान दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय उरई स्थित ब्लड बैंक में किया गया।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घघाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा तथा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अवनीश कुमार उपस्थित थें। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में जनपद के नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया जिलाधिकारी द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर प्रशंसित किया गया तथा बताया गया कि रक्तदान से जीवन रक्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती है तथा इस तरह की प्रांतियों से डरकर रक्तदान करने से घबराना नही चाहिये एवं कोई भी स्वस्थ व्यक्ति नियमित अन्तराल के पश्चात रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर में स्वयंसेवी संगठनों, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपदं शाखा जालीन, एनसीसी रक्तकणिका द्वारा उत्साहपूर्वक -योगदान किया गया।