कोंच

कोंच में महामूर्ख सम्मेलन में महेंद्र सोनी होंगे इस साल के महामूर्ख

0 बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संबर्द्धन संस्थान के तत्वाधान में 18 को होगा महामूर्ख सम्मेलन

कोंच(जालौन)। रंगों और उमंगों के खुशनुमा पर्व होली पर परंपरागत रूप से हर साल होने वाले महामूर्ख सम्मेलन की तैयारियां तेजी से जारी हैं। बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस गुदगुदी मचाने वाले हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम में इस साल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी ‘लला‘ को महामूर्ख पद के लिए चुना गया है।
होली की पड़वा 18 मार्च शुक्रवार को तिलक नगर मुहल्ले के केलरगंज में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक संस्था की बैठक केलरगंज स्थित शंकर जी के मंदिर पर कार्यक्रम संरक्षक अनिल वैद की अध्यक्षता और संस्था के मंत्री नरोत्तमदास स्वर्णकार के संचालन में संपन्न हुई जिसमें महामूर्ख के नाम की घोषणा की गई जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। बैठक में उन सभी लोगों, जो कार्यक्रम में अपनी अपनी तरह से सहयोग करते हैं, को जिम्मेदारियां बांटी गई। संस्थान के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद केवल जनता का मनोरंजन करना और पिछले साढे चार दशक से चली आ रही इस स्वस्थ परंपरा को आगे ले जाना है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिल वैद ने कहा कि कोंच को सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में समूचे बुंदेलखंड में जाना जाता है। महामूर्ख सम्मेलन भी उन्हीं सांस्कृतिक गतिविधियों का एक हिस्सा है जिसे संरक्षित करने में संस्थान की भूमिका स्तुत्य है। आभार संस्था के प्रबंधक पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने जताया। इस दौरान संजय सोनी, अतुल शर्मा, संजय सिंघाल, कमलेश निरंजन, अभिषेक रिछारिया, डॉ. मृदुल दांतरे, सूर्यदीप सोनी, करुणानिधि शुक्ला, विजय गुप्ता करई, गौरीशंकर झा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दयानिधि शुक्ला, पवन अग्रवाल, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, हरीमोहन याज्ञिक, अभिनव गुप्ता, उज्ज्वल अग्रवाल, संतोष राठौर, राकेश गिरवासिया, मारुति लाक्षकार, रामेंद्र दुवे, संदीप अग्रवाल, सोनू व्यास, प्रभात मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button