कोंच(जालौन)। आवारा विचरण कर रहा एक सांड़ कुएं में जा गिरा जिसे ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर में मंगलवार को रात्रि के समय एक कुएं में आवारा विचरण कर रहा एक सांड़ गिर गया।वहीं जानकारी लगते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और दमकल कर्मियों की मदद से कुछ साहसी ग्रामीण कुएं के अंदर उतर गये जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के उपरांत मोटे रस्सों आदि की मदद से सांड को सकुशल कुएं में से बाहर निकाल लिया गया।