कोंच

विधुत विजिलेंस टीम ने पकड़े डेढ़ दर्जन कटियाधारक,दर्ज कराई एफआईआर

 

कोंच(जालौन)। बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर एक्शन मोड में आई विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर के कई इलाकों में मॉर्निंग रेड डाली जिसमें बिजली चोरी के डेढ दर्जन मामले पकड़ में आए। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उपभोग के सापेक्ष काफी कम आ रहे विद्युत राजस्व और लगातार मिल रही बिजली चोरी की शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर के जवाहर नगर, नया गांधी नगर, प्रताप नगर,जयप्रकाश नगर और नया पटेल नगर इलाकों में सुबह करीब 5 बजे छापेमारी की। इस छापेमारी में बिजली चोरी के 18 मामले पकड़े गए। विभागीय अधिकारियों ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इस दौरान एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, जेई टाउन गौरव कुमार, इंस्पेक्टर प्रवर्तन दल प्रभारी चंद्रप्रकाश, दरोगा अवस्थी, जेई विजिलेंस रामू गुप्ता तथा उधर,विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। पिछले दो दिनों से लगातार चल रही इस छापेमारी से बाईपास लाइन डाल कर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है। एसडीओ अनिरुद्ध मौर्या ने लोगों को बिजली चोरी करने से बाज आने की चेतावनी देते हुए बकाएदार उपभोक्ताओं से भी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button