
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला खंडेराव में लंबे समय से उखड़ी सड़क और जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है। मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत कराने व जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की।
नगर के वार्ड नम्बर 17 निवासी संजय, धनीराम वर्मा, टीकाराम, शंकर दयाल, हरगोविंद, शिवनारायण वर्मा आदि ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मोहल्ला खंडेराव की गली नंबर 10, जो लौना मार्ग से जुड़ती है एवं एसडीएम आवास के पीछे निकली है, यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क उखड़ने के साथ-साथ गली में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी और कीचड़ के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं गंदगी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मोहल्लेवासियों ने सड़क व जलनिकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है। वहीं ईओ ने मोहल्लेवासियों को आश्वाशन दिया कि नगर पालिका परिषद शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेगी।