
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रविवार की देर शाम चौकी पुलिस ने हारजीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 6350 रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रविवार की देर शाम चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला भवानीराम उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मयंक, आदित्य भिटारा, तौफीक तोपखाना, शैलेंद्र दबगरान, आशीष चौधरयाना को हरजीत की बाजी लगाते हुए पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से जामा तलाशी में 1550 रुपये व मालफड़ के रूप में 4820 रुपये नकद, ताश की गड्डी व मोबाइल फोन बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।