जालौन

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की उठाई मांग

जालौन(उरई)। पत्रकार पर हमला कर उन्हें घायल करने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। जिसको नगर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है।
5 दिन पूर्व पर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी पत्रकार प्रवीण कुमार पर प्राणघातक हमला हुआ था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने को लेकर नगर के पत्रकारों मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश सिंह को सौंपकर बताया कि बीती 8 जून की शाम पत्रकार प्रवीण द्विवेदी समाचार कवरेज करने के लिए बाइक से रेंढ़र जा रहे थे। उनके मोहल्ले के ही मंगल, टिंकू, श्यामू ने रास्ते में उन्हें रोककर न सिर्फ मारपीट की बल्कि चाकू से प्राणघातक हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया। घायल पत्रकार सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले को छोड़कर अन्य धाराओं में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मामले में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर पत्रकार आलो खन्ना, महेश स्वर्णकार, बबलू सिंह सेंगर, राकेश प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह चैहान, देवेश सोनी, ब्रह्मकिशोर श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, कपिल सोनी, लकी तोमर, विष्णु अग्रवाल, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button