उरई

आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर उरई मुख्यालय किया गया

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी श्री भारत राजयोगी तथा जिला सह प्रभारी श्री रिंकू राजावत जी वा जिलाध्यक्ष सुनील परिहार के द्वारा आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय का जालौन के मुख्यालय नया पटेल नगर उरई में उद्घाटन फीता काटकर किया गया

इसके उपरांत एक बैठक का भी आयोजन जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ साथी श्री राम किशोर खरे (बाबूजी) की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष जालौन ने पार्टी के सभी साथियों के द्वारा आम सहमति बनने की बाद एवं जिला प्रभारी तथा जिला सह प्रभारी की सहमति से अपनी जिला कार्यकारिणी के कुछ पदों की घोषणा की तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से जिले में संगठन के प्रति निष्ठा बनाये रखने तथा उसे निरंतर गतिमान रखने की अपेक्षा की
जिले में पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर लगभग एक दर्जन नये साथियों ने आज पार्टी की सदस्यता जिला प्रभारी वा सह प्रभारी से जिलाध्यक्ष के समक्ष ली
बैठक को पार्टी के कई साथियों द्वारा सम्बोधित किया इस बैठक का सफल संचालन आशाराम आजाद जी ने किया बैठक में लगभग सभी ने संगठन के प्रति ईमानदारी और निष्ठा भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया और जिलाध्यक्ष जी के अथक प्रयासों से पार्टी को जिला कार्यालय उपलब्ध करबाने की बधाइयाँ भी दी
बैठक में आये हुये सभी पार्टी साथियों का आभार नवनियुक्त जिला महासचिव प्रवीण रायकवार ने व्यक्त किया
इस बैठक में प्रमुख रूप से भारत राजयोगी जिला प्रभारी, रिंकू राजावत जिला सह प्रभारी,जिलाध्यक्ष सुनील परिहार, राम किशोर खरे, प्रवीण रायकवार,यशपाल सिंह टिकुरी,शिवराम पाल, प्रेमलता वर्मा,रिंकी देवी परिहार,मम्मू खान,केशव कश्यप,आशाराम आजाद,रिंकी परिहार,मित्युंजय दुवेदी,भीकम सिंह राजावत,विजय निगम,अब्दुल अहमद,महेंद्र वर्मा,लालू साहू,महेंद्र वर्मा, मोहित वर्मा, नरेंद्र कुमार दुवेदी, रामानंद रजक, शेर सिंह पांचाल,राम बाबू परिहार, रविकांत श्रीवास, सुजान सिंह परिहार, कमलेश कुमार छुन्ना, विकास चतुर्वेदी, तेजसिंह, भूप सिंह राजपूत, आफताफ सिद्दीकी कदौरा, मुकेश राजपूत,उमाकांत राजपूत, अनिल राजपूत, अब्दुल हमीद, रामशंकर कदौरा, नीलू दुवेदी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button