कालपी (जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों के तहत सरकारी कालपी नगर की जमीनों को तीन दिनों के अंदर अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा चेतावनी देने से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।
मालूम हो कि अप्रैल महीने में प्रशासन के द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर ईद के त्योहार तक टाल दिया गया था। सोमवार को प्रशासन के द्वारा घूम घूमकर माइक के माध्यम से चेतावनी देकर घोषणा की गई हैं कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण को तीन दिन के अंदर हटा लें। वरना कारवाही करके अतिक्रमण को हटाया जायेगा। तथा दोषी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। प्रशासन के द्वारा हरीगंज मुहल्ला स्थिति काली देवी मंदिर तिराहे से जुलैहटी, फुलपावर चैराहा से नगर पालिका बाजार चैराहा तक, बाजार टरननगंज से अमलतास तिराहे तक के सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। समझा जाता है कि 3-4 दिनों के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाने के बुल्डोजर गरजेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों,चकरोड, खलिहानों आदि की जमीनों में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के अतिक्रमण का मामला नगर पालिका परिषद की निगरानी में चलेगा।