कोंच

भीषण गर्मी में बांटा शीतल पेय

कोंच(जालौन)। भीषण तपन को देखते हुए जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए शनिवार को ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम जाकर शीतल पेय वितरित किया।
आसमान से बरसती आग और 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में जहां लोगों की दिनचर्या बुरी तरह अस्त व्यस्त है, वहीं तपन भरा ये मौसम गरीबों पर सबसे ज्यादा भारी गुजर रहा है। शनिवार को भीमसेन एकादशी के अवसर पर ऐसे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की कोशिश ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अलिकेश अवस्थी की अगुवाई में कार्यकर्ता दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम पहुंचे और वहां नित्यप्रति भोजन करने आने वाले दर्जनों गरीबों को शीतल पेय फ्रूटी का वितरण किया और उनकी दुआएं बटोरीं। अवस्थी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की खैर खबर रखना पूरे समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भूख के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने की जिम्मेदारी निभाने के लिए दरिद्र नारायण सेवा समिति की मुक्त कंठ से सराहना की और लोगों से संस्था के काम में हाथ बंटाने का आह्वान किया। इस दौरान अलिकेश अवस्थी, धर्मेंद्र बबेले, राघवेंद्र तिवारी, भास्कर दुवे, रुचिर नायक, शिवांग दुवे, अंकुर दीक्षित, राहुल शास्त्री, देवेंद्र बबेले, प्रधव मिश्रा, मोनू उपाध्याय, चीनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे। दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबू जी एवं प्रो वीरेंद्रसिंह ने आभार जताया।

Related Articles

Back to top button