कालपी

परामर्श सत्र के आयोजन में छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो का दिया सशस्त्र संदेश

अमित गुप्ता

 

कालपी जालौन शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान (तृतीय चरण) के अंतर्गत कालपी कालेज कालपी में पूर्व प्रधानाचार्या की संरक्षाता में परामर्श शत्रु(छात्राओं हेतु ) का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि मिशन शक्ति के तृतीय चरण की शुरुआत करते हुए आज कालपी महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ सुधा गुप्ता ने छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो का सशक्त संदेश देते हुए किया।इस कार्यक्रम की नामित महिला प्राध्यापिका डॉ मधु प्रभा तिवारी ने छात्राओं की समस्याओं को सुनकर परामर्श दिया। छात्राओं में मुख्य रूप से रौनक विश्वकर्मा,शिफा परवीन,विविका द्विवेदी,सौम्या गुप्ता, मुस्कान पोरवाल, वैष्णवी यादव,आदि छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य संबन्धी एवं शैक्षिक समस्याओं की चर्चा की।जिसे सुनकर डॉ मधु प्रभा तिवारी ने समस्याओं का निराकरण किया।
कार्यक्रम में डा, नीता तिवारी, डॉ राधा रानी श्रीवास्तव डॉ नीलिमा निगम इत्यादि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रौनक विश्वकर्मा, शबनम,पारुल निषाद, आलकिया, उलमा खातून, जीनत, रिया यादव, सोनम ,
गीतिका विश्नोई आदि छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर कीर्ति पुरवार ने किया।

Related Articles

Back to top button