कोंच

जल शक्ति अभियान:रैली निकालकर किया जागरूक, ली शपथ

कोंच(जालौन):सरकार द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर एसआरपी इंटर कॉलिज में प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहायक कौशिक के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया और पानी बचाने की शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ. कौशिक ने कहा कि बिना पानी के जीवन की कल्पना करना ही बेमानी है। पानी की हर बूंद महत्वपूर्ण है इसका संचयन आवश्यक है। विद्यालय के प्रवक्ता एसपी सिंह ने भी छात्र छात्राओं को जल संरक्षण का महत्व समझाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक, प्रवक्ता सूर्यकांत रावत प्रवक्ता रमेशचंद्र पांडे, एसपी सिंह आशीष पोरवाल, बृजेंद्र अहिरवार, साकेत शांडिल्य, अनुपम शर्मा, केके गुप्ता, विजय वर्मा, उदयचंद्र, नंदन कुमार, अतुल कुमार, रवींद्र कुमार, अवनीश लोहिया, रत्नेश, मुक्तेश, परमेश्वरी दास, चंद्रपाल निरंजन, शिवपाल निरंजन, नागेंद्र सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button