अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने एवं शिकायत करने पर पीड़ित के साथ गाली, गलौज व मारपीट के मामले में वांछित आरोपी को लगभग डेढ़ वर्ष बाद कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेंगर काॅलोनी निवासी दिनेश प्रताप सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ला पुरानी नझाई निवासी अरिमर्दन सिंह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया था। उस फर्जी मृत्यु प्रमाण के आधार पर उनका गैस कनेक्शन अरिमर्दन सिंह ने अपने नाम ट्रांसफर करा लिया। जब उसने इसकी शिकायत की अरिमर्दन सिंह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 30 जुलाई 2020 को उसके साथ न केवल गाली, गलौज की बल्कि लाठी, डंडों से मारपीट भी की थी। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उक्त मामले में आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही था। चैकी प्रभारी रामजी दुबे को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपी अरिमर्दन सिंह अपने घर के बाहर खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को भेज दिया गया है।