अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। गुरुवार को हुई हल्की बूंदा बांदी के चलते लोगों को गलन भरी सर्दी से जूझना पड़ा। सुबह जबरदस्त ठंड के चलते लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे। पशु पक्षियों को भी सर्दी बढ़ने से दिक्कत होने लगी है।
ग्ुरुवार को शीतलहर के चलते लोग देर सुबह तक बिस्तरों में ही दुबके रहे। शीतलहर का असर पूरे दिन रहा। इस दौरान तेज हवाओं के चुभते नश्तरों से लोगों का हाल-बेहाल हो गया। शीतलहर से घरों के भीतर भी ठिठुरन और गलन हो गई। गर्म कपड़ों में लिपटे होने के बावजूद सर्दी का असर कम पड़ता दिखाई नहीं दिया। शीतलहर के असर के चलते बाजार भी अन्य दिनों की अपेक्षा देरी से खुले। दोपहर बाद हल्की बूंदा बांदी के चलते शाम को दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान जल्दी बंद कर घर लौट गए। लगातार बढ़ रही सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। बढ़ती हुई सर्दी का हाल यह है कि पशु पक्षियों को भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अनिल कुमार, सूरज प्रसाद, मानसिंह आदि का कहना है कि पशु पक्षियों को सर्दी के चलते बाहर निलकने में दिक्कत हो रही है। शाम के समय यदि कहीं अलाव जलता है तो गर्मी पाने के लिए पशु भी अलाव के आसपास एकत्रित हो जाते हैं। फिलहाल सर्दी के कम होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं।