उरई(जालौन)। जालौन रोड़ स्थित बाईपास पर नवनिर्मित शिवा जी चैक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ,एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद्र चैहान , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, विधायक मूलचंद्र निरंजन माधौगढ़ ,सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। जन उपकार सेवा समिति के प्रबंधक चैधरी जयकरण सिंह एड खरुसा ने मूर्ति के लिऐ 5 लाख रूपए का अनुदान दिया था , समिति के द्वारा कुछ माह पहले प्रस्ताव रखा गया था । और कुर्मी समाज के लोगो ने भी सहयोग किया गया।चैधरी लक्ष्मण सिंह पूर्व प्रधानाचार्य , रविंद्र निरंजन सिकरीराजा, वीरेंद्र सिंह निरंजन, अरविंद्र कुमार निरंजन उर्फ लाल जी प्रधान एट , रामकृष्ण निरंजन, श्रीमती प्रतापसिंह निरंजन, किशोर सिंह निरंजन, मंगल सिंह लंबरदार, डॉ भवर सिंह बस्ती, निपेंद्र देव सिंह खरुसा, तमाम लोगो ने मूर्ति के लिए सहयोग किया गया । यह पुनीत कार्य किया गया यह कार्य से शहर में खुशी का माहौल है बताया गया 6 जून 1674 को शिवाजी का रायगढ़ में राज्याभिषेक हुआ और उन्हें वही पर छत्रपति की उपाधि दी गई और बताया शिवाजी महाराज के शासन में सभी धर्मों को सम्मान मिलता था। इस अवसर पर रामशंकर निरंजन छानी , चंद्रपाल निरंजन महतवानी , नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, एड अवधेश निरंजन,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close