ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस ने कार्यदाई संस्था के एमडी से वार्ता की
कालपी जालौन पिछले 13 वर्षों से निर्माणाधीन यमुना नदी के पाल सरेनी पुल के निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर स्थानीय प्रशासन तथा कार्यदाई संस्था के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पुल का निर्माण 2 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा।
मालूम हो कि बसपा की पूर्व सरकार के दौरान वर्ष 2009 में जालौन तथा कानपुर देहात जनपदों को जोड़ने के लिए यमुना नदी में महेवा ब्लाक के पाल श्रेणी में 50 करोड़ रुपए की लागत से पुल के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा शुरू किया गया था। इस दौरान तीन सरकारें प्रदेश में बदल चुकी है। लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है।इस वजह से क्षेत्रीय जनता के द्वारा आंदोलन भी चलाया जा रहा है। कार्यदाई संस्था हमेशा बजट का रोना रोती रहती है। उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक धरना स्थल में आंदोलन ग्रामीणों के पास पहुंचे।संस्था के डिप्टी प्रबंध निदेशक बांकेराम ने बताया कि पुल मैं थोड़ा सा कार्य शेष रह गया है। शासन के द्वारा ढाई करोड़ रुपए का बजट मिल जाने के बाद कार्य पूरा हो जाएगा ।सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक आई ए एस ने पत्रकारों को बताया कि पुल के निर्माण का कार 60 दिनों के अंदर कार्यदाई संस्था पूरा कर सकती है। इसके लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बजट आवंटित होते ही पुल के निर्माण में तेजी आ जाएगी। पुल निर्माण हो जाने के बाद जालौन एवं कानपुर देहात के लिए यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी।