उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ कालपी के नेतृत्व में आटा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा कारतूस के साथ पकड़कर जेल भेज दिया।
एसपी के निर्देश पर आटा थाना पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ रोकथाम के लिये इटोरा से जोल्हूपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास से सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया । जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रशांत सिंह उर्फ गुल्लन पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम गर्राही थाना कदौरा बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया पकड़े गए शातिर अभियुक्त प्रशांत के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में आटा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम, उप निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, मनोज कुमार, अनीश कुमार रहे।