कोंच(जालौन)। आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मतदान को शांति सुरक्षा व निष्पक्षता के बीच सम्पन्न कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आ रहा है।
मंगलवार को एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने नदीगांव थानाध्यक्ष अजित सिंह को साथ लेकर बीहड़ पट्टी के ग्राम सिकंदरपुर, सजेरा, खजुरी, अर्जुनपुरा, कैमरा भकरौल समेत नदीगांव के जिला परिषद इंटर कॉलिज में बनाये गये क्रिटिकल व वर्नेवुल बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।निरीक्षण के तहत एसडीएम व सीओ ने बूथ पर रोशनी, पेयजल, शौंचालय, रैम्प, कक्ष में लगी खिड़की दरवाजे आदि की स्थिति देखी।उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिये कि छोटी मोटी जो भी कमियां शेष हों उन्हें समय रहते अविलंब दूर कर लें।इस दौरान एसडीएम व सीओ ने मौजूद ग्रामीणों से संवाद कर बगैर किसी डर व प्रलोभन के मतदान में सहभागिता करने हेतु जागरूक किया।उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि चुनावध्मतदान की दृष्टि से किसी प्रकार की कोई असुविधा अथवा परेशानी हो तो अवश्य बताएँ जिससे उस परेशानी समस्या का समय रहते निदान किया जा सके। एसडीएम ने ग्रामीणों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के भी निर्देश दिये।
फोटो परिचय—
बीहड़ क्षेत्र के पोलिंग बूथ का निरीक्षण करती पुलिस।