कोंच

शोक में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

कोंच(जालौन)। बार संघ कोंच के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार खरे की माता और अधिवक्ता अफजाल अहमद के पुत्र का गत रोज आकस्मिक निधन हो जाने पर सोमवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर व तहसील स्थित विजय बारहदरी में बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःखी परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।शोक की इस घड़ी में सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस दौरान महामंत्री वीरेंद्र जाटव,सुरेन्द्र शर्मा, अम्बरीष रस्तोगी,कमलेश चैपड़ा,चै बृजेन्द्र मयंक,पुरुषोत्तम दास रिछारिया, मो अफजाल खान,विनोद निरंजन सेता, जितेंद्र पांडेय, रामबिहारी,बृजेन्द्र वाजपेयी, मनोज दूरबार,योगेंद्र अरूसिया,राकेश तिवारी,ओमशंकर अग्रवाल,केके श्रीवास्तव, रामकुमार गुप्ता,हरीबाबू श्रीवास्तव, विनोद अग्निहोत्री,तेजराम जाटव, अबधेश दुवे,जीवनलाल,ओमप्रकाश कौशिक,राकेश कुमार, दीनानाथ निरंजन, केबी निरंजन, हरीसिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button