सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। डीवी डिग्री कॉलेज आदर्श बूथ पर बहुत ही शांति पूर्वक व्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है इस मतदान केंद्र पर बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई स्कूल के बच्चों के सहयोग से वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को बूथ के बाहर तक ई रिक्शा, इव व्हील चेयर इव, कारपेट की व्यवस्था की गई थी। सभी वृद्धों और दिव्यांग मतदाताओं को माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया इसमें विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं उनकी पूरी टीम ने एक एक मतदाता का ध्यान रखा। तो वहीं एनसीसी स्काउट के बच्चों के द्वारा मतदान केंद पर पर मतदाताओं को पानी मिठाई खिलाई गई। एनसीसी स्काउट के बच्चों द्वारा पूरा सहयोग किया गया। इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने सभी वॉलिंटियर्स का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया और अपील की मतदान के महापर्व के अवसर पर सभी को अपने मत का देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर जितने भी बुजुर्ग मतदाता आए उन्होंने जिला प्रशासन एव चुनाव आयोग की मतदान केंद्र पर व्यवस्था के लिए प्रशंसा की और अच्छी व्यवस्था से संतुष्ट हैं और अपील की कि बढ़-चढ़कर मतदान करे।
एससीसी कैडेटों ने मतदाताओं के घर-घर दी दस्तक
मोहल्ला राम नगर आदर्श बूथ डीवीसी के आसपास एनसीसी स्काउट कैडेट्स ने घर घर जाकर वोटरांे को दी दस्तक लोगों ने जिला प्रशासन चुनाव आयोग की सराहना, एनसीसी कैडेट्स में मुरस्कान निषाद, अजीत मुहम्मद, स्काउट गाइड से आयुष वर्मा नीलम, सुलेखा, सुरक्षा, हर्ष, आदित्य आदि ने किया सहयोग।
राष्ट्रवाद के नाम पर किया मतदान
विधान सभा चुनाव के तृतीय चरण में लोकतंत्र के महापर्व में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने अपने अपने बूथ पर मतदान किया। प्रातः आचार्य नरेंद्र देव इण्टर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर डा. प्रवीण सिंह जादौन ने राष्टवाद की विजय के लिए मतदान किया। जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिरसा दो गड़ी में मतदान कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
पहली बार युवा कारोबारी ने किया मतदान
युवा कारोबारी अर्पित मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा ने रविवार की सुबह 7 बजे कुठौंद में पोलिंग बूथ का प्रथम मत डाला। केंद्र पर मास्क और सेनीटाइजर की व्यवस्था शासन की तरफ से की गई थी युवा व्यापारी ने बताया कि उन्हें वोटिंग करने का प्रथम अवसर मिला।
फोटो परिचय—
वृद्ध महिला मतदाता का सम्मान करते एनसीसी कैडेट।
फोटो परिचय—
पहली बार मतदान करने जाता युवा कारोबारी।