उरई

41 किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, सफारी जब्त

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। थाना आटा पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के पास से 41किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया। बरामद गांजे की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी रवि कुमार ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान पिपरांया तिराहे से 10 कदम आगे इटौरा जाने वाली सड़क पर एक टाटा सफारी गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। कार पर टार्च की रोशनी डालते ही दो लोग उतरकर भाग निकले। पुलिस ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसकी पहचान फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कंधीया निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र रामखिलावन के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर 41 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। फरार आरोपियों की पहचान फुलवामऊ थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी सचिन शिवहरे पुत्र नरोत्तम व इसी थाना क्षेत्र के गांजीपुर निवासी सोनू मौर्य पुत्र स्व शंकर उर्फ नमकीन मोर्य के रूप में हुई। पुलिस ने प्रदीप कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर कार व बरामद गांजे को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह लोग दूसरे राज्यों से गांजा तश्करी कर लाते हैं जालौन और विभिन्न जनपदों में चोरी से बेचते हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम ,उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सतपाल सिंह,शिवनारायण, कांस्टेबल अंकुर कुमार,प्रशांत द्विवेदी, अंकित कुमार ,आरक्षी चालक इंद्रेश कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button