कोंच(जालौन)। बार असोसिएशन के सदस्य, अधिवक्ता मोहनसिंह निरंजन की माताजी, अधिवक्ता श्रीराम चैरसिया के अग्रज भ्राता व अधिवक्ता सतेंद्र श्रीवास्तव के भाई सहित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गत रोज निधन हो जाने पर सोमवार को बार असोसिएशन की एक शोकसभा तहसील परिसर स्थित विजय बारहदरी में आहूत की गयी जिसमें शामिल अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया।वहीं शोक की इस घड़ी में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे।
शोकसभा में अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव, केके श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, विनोद अग्निहोत्री, चै. बृजेन्द्र मयंक, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अफजाल अहमद, सौरभ मिश्रा, केवी निरंजन, लालजी गुर्जर, योगेन्द्र अरूसिया, शौकत अली, हरिबाबू श्रीवास्तव, रामकुमार खरे आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। गौरतलब हो कि अधिवक्ता राम चैरसिया, गैर जनपद में पदस्थ पुलिस अधिकारी भरत चैरसिया व ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण चैरसिया के बड़े भाई 63 वर्षीय लोकेश चैरसिया गत वर्ष पूर्व फायलिसिस के शिकार हो गये थे। स्व. लोकेश चैरसिया का बेटा व बहू अमेरिका में निवास करते हैं। बेटा वैज्ञानिक है जबकि बहू नासा टीम की सदस्य है।